Logo
March 29 2024 07:35 AM

जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले विदेशी विमान में था रक्षा मंत्रालय का सामान

Posted at: May 11 , 2019 by Dilersamachar 12894

दिलेर समाचार, जयपुर । राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को जॉर्जिया के कार्गो विभाग की इमरजेंसी लैंडिंग कराने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जॉर्जिया के कार्गो विमान में भारतीय रक्षा मंत्रालय के रक्षा उपकरण थे.

एटीसी से विमान का टूट गया था संपर्क

जानकारी के मुताबिक, एटीसी से संपर्क टूटने के कारण यह विमान रास्ता भटक कर दिल्ली की बजाय उत्तरी गुजरात की तरफ चला गया था. जयपुर के हवाई रास्ते में विमान के प्रवेश करने के बाद वायुसेना ने इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी. खास बात यह थी कि यह विमान पाकिस्तान के रास्ते भारत में आया था, जिसके कारण चारों ओर हंगामा मच गया था और सेना अलर्ट हो गई थी.

वायुसेना ने विमानों की भी थी इस पर नजर

रक्षा मंत्रालय के उपकरण होने के कारण इस विमान की भारतीय वायुसेना की भी खास नजर थी.  जानकारी के लिए बात दें यह विदेश विमान पाकिस्तानी वायु सीमा से एक कार्गो प्लेन बिना अनुमति भारतीय क्षेत्र में घुसा था. जिसके बाद भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के मुस्तैद फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान की तरफ से आ रहे उस अज्ञात विमान की आपात लैडिंग कराई थी.

ये भी पढ़े: महात्मा गांधी ने देश को 'गोरों' से आजादी दिलाई थी: सिद्धू

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED