दिलेर समाचार, नई दिल्ली. दिल्ली के पहाड़गंज इलाके के स्टेट एंट्री रोड पर मोहम्मद रजा नाम के एक शख्स की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसके आरोप में पुलिस ने ‘भूरा और सरवन’ नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों का कोई घर नहीं था और इधर-उधर आवारगी करते रहते थे. मृतक मोहम्मद रजा भी इसी तरह का शख्स था और 2014 में डेनमार्क मूल की महिला के बलात्कार का आरोपी था.
यह पिछले 7 साल से तिहाड़ जेल मे बंद था, लेकिन उसकी सजा की अवधि आधी होने पर उसे अदालत से पैरोल मिली थी, जिसके बाद वह स्टेट एंट्री रोड पर रहने लगा था. जहां पर बुधवार को उसका आरोपियों के साथ झगड़ा हुआ और दोनों ने उसकी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बाद में आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar