दिलेर समाचार, नई दिल्ली. नोएडा अथॉरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह (Chief Engineer of Noida Authority) को जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के 5 अलग-अलग मामले चल रहे हैं. दरअसल इस मामले में सीबीआई ने दलील दी थी कि कोई कोर्ट नहीं खुला था, इसलिए वो चार्जशीट फाइल नहीं कर सके. हालांकि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई की दलील खारीज कर दी. साथ ही कोर्ट ने तय शर्तों को पूरा करने पर सिंह को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया.
हाई कोर्ट ने खारिज की दलील
यादव सिंह की याचिका मंजूर करते हुए अदालत ने कहा, 'सीबीआई की ये दलील है कि लॉकडाउन के दौरान अदालतें बंद रहीं. लेकिन इस दौरान ऐसा तो नहीं है कि कोई अपराध नहीं हुआ और न ही कोई गिरफ्तारी रुकी. इसलिए सीबीआई की ये दलील सही नहीं है.'
ये भी पढ़े: अमिताभ-अभिषेक की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव, ऐश्वर्या और आराध्या को भी हुआ कोरोना
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar