Logo
March 28 2024 02:35 PM

बिना कागजात भारत आना चाहते थे मालदीव के पूर्व उप- राष्ट्रपति

Posted at: Aug 3 , 2019 by Dilersamachar 10803

दिलेर समाचार,नई दिल्ली। भारतीय कोस्ट गार्ड ने मालदीव के पूर्व उप - राष्ट्रपति को बैगर कागजात के भारत में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी है. कोस्ट गार्ड ने उन्हें वापस अपने देश भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मालदीव के पूर्व उप राष्ट्रपति अहमद अदीब अब्दुल गफूर एक कार्गो जहाज से तमिलनाडु के तुतिकोरीन पहुंचे थे. लेकिन उनके पास  भारत में प्रवेश को लेकर कोई कागजात नहीं होने की वजह से कोस्ट गार्ड ने उन्हें वापस भेज दिया. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गफूर भारत में राजनीतिक शरण लेना चाहते थे. उन्हें डर है कि अगर वह मालदीव में रहते हैं तो उनकी हत्या हो सकती है. बता दें कि मालदीव में उनके ऊपर कई भ्रष्टाचार के मामले हैं. वह मालदीव में नजरबंद थे.

एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि मालदीव नेता को लेकर जिला पुलिस के पास में कोई नई जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि जहाज में चालक दल के नौ सदस्य भी सवार थे. केन्द्र सरकार की पहले की सूचना के अनुसार मालदीव के नागरिक के पास वैध दस्तावेज नहीं थे. इसके बाद ही उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया था. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस की भूमिका सुरक्षा प्रदान करने तक ही सीमित थी. गौरतलब है कि अदीब गुरुवार को समुद्री मार्ग से भारत पहुंचे थे लेकिन वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी.

ये भी पढ़े: Hariyali teej 2019: आज है हरियाली तीज, बनाएं ये खास पकवान

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED