दिलरे समाचार, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज से दक्षिण अफ्रीका की पांच दिन की यात्रा शुरू करेंगी. वे वहां देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगी. सुषमा स्वराज दक्षिण अफ्रीका जाते समय शनिवार को मॉरीशस में रुकीं. वहां उन्होंने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और अपने समकक्ष एस लुचमिनारईडो से मुलाकात की. वहीं, मॉनसून ने देश के कई इलाकों में दस्तक दे दी है. मुंबई में और पूर्वी भारत में मॉनसून प्रवेश कर चुका है और आज भी बारिश की संभावना है. वहीं जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी गोलीबारी में दो बीएसएफ के जवान शहीद हो गये हैं.
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar