Logo
April 25 2024 07:02 AM

दिल्ली में बंद नहीं होंगी मुफ्त योजनाएं, अपने खर्चे घटाकर Corona से ऐसे लड़ी सरकार

Posted at: Aug 3 , 2020 by Dilersamachar 9896

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. पूरा देश कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से जूझ रहा है. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना ने जबर्दस्त कहर बरपाया है. मार्च से लेकर अब तक दिल्ली में कोरोना महामारी के चपेट में आने से 4 हजार 21 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही पिछले तीन महीनों के दौरान दिल्ली में हजारों करोड़ का आर्थिक नुकसान भी हुआ है. जून महीने से दिल्ली में आंशिक तौर पर लॉकडाउन जब खोला गया तब तक काफी नुकसान हो चुका था. ऐसे में सवाल उठता है कि लॉकडाउन और कोरोना की मार के बाद दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) क्या-क्या कदम उठा सकती है? क्या दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त योजनाओं (Free Scheme in Delhi) के लाभ पर भी कोरोना का असर दिखेगा? खासतौर पर बिजली और पानी को लेकर मौजूदा नियम में कोई बदलाव भी किए जाएंगे?

केजरीवाल सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?

बता दें कि दिल्ली को वैश्विक बाजार से जोड़ने के लिए केजरीवाल सरकार ने कई कदम उठाए हैं. ऐसी उम्मीद कि अगले कुछ दिनों में और भी कई कदम उठाए जाएंगे. दिल्ली सरकार राजधानी के सभी औद्योगिक क्षेत्रों को वैश्विक बाजार से जोड़ने का प्लान तैयार कर रही है. सरकार ने लोगों को रोजगार देने के लिए हाल ही में जॉब पोर्टल लॉन्च किया है. यह पोर्टल नौकरी देने और खोजने वालों के लिए एक प्लेटफॉर्म है.

ये भी पढ़े: Ram Mandir Bhumi Pujan: चांदी के फावड़े से रखी जाएगी राम मंदिर की नींव

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED