Logo
April 24 2024 10:22 AM

2019 से स्कूलों का कोर्स 50 फीसदी कम कर देगी सरकार, जानिए क्यों?

Posted at: Aug 6 , 2018 by Dilersamachar 9808

 दिलेर समाचार,नई दिल्ली: देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज कहा कि अगले साल से कोर्स में 50 फीसदी की कमी करके स्कूलों में खेलों का पीरियड अनिवार्य किया जाएगा. राठौड़ ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''हम एक ऐसे मंच पर आए हैं जहां खेल शिक्षा का हिस्सा नहीं है, यह शिक्षा है. शिक्षा मंत्रालय यह सुनिश्चित कर रहा है कि 2019 तक स्कूलों में कोर्स 50 फीसदी तक कम कर दिया जाए और रोज खेल का पीरियड हो.'' उन्होंने कहा कि खेलों को अधिक सार्थक बनाने के लिए मंत्रालय कई चीजों पर काम कर रहा है. राठौड़ ने कहा,हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि साई (अब स्पोर्ट्स इंडिया) 2022 तक अपने कर्मचारियों की संख्या में 50 फीसदी तक कटौती कर दे ताकि खेलों पर अधिक पैसा खर्च किया जा सके.''

उन्होंने कहा, ''इस साल हमारे पास खेलों की विशेष योग्यता रखने वाले 20 स्कूल होंगे और सरकार उनमें से प्रत्येक पर सात से दस करोड़ रुपये खर्च करेगी. हमारी योजना हर स्कूल में दो या तीन मुख्य खेल रखने की है. ऐसे में उनका पूरा ध्यान उन्हीं खेलों पर केंद्रित होगा.''

राठौड़ ने विश्व रग्बी के सीईओ ब्रेट गोस्पर, एशिया रग्बी अध्यक्ष आगा हुसैन, अभिनेता राहुल बोस और रग्बी इंडिया के अध्यक्ष नुमाजर मेहता की उपस्थिति में वेब एलिस कप का अनावरण करते हुए रग्बी विश्व कप 2019 ट्राफी का भारत में स्वागत किया. इस अवसर पर खेल सचिव राहुल भटनागर, साई महानिदेशक नीलम कपूर और आईओए सचिव राजीव मेहता भी उपस्थित थे

ये भी पढ़े: 'सिर्फ रैंप पर ही नहीं फैशन डिजाइनिंग में भी चमकेंगी अनीता डोंगरे अपना करियर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED