एचपी 15-G002AX
एचपी 15-G002AX
अगर आप 35 हज़ार रूपये की कीमत में एक बढ़िया लैपटॉप लेना चा रहे हैं तो ये एक बढ़िया लैपटॉप साबित हो सकता है. इसमें आपको क्वैड-कोर AMD प्रोसेसर मिलता है. साथ ही इसमें AMD रडोन HD 8570M 2GB DDR3 ग्राफ़िक्स भी दिया गया है. इतनी कीमत में इस लैपटॉप में आपको बेस्ट कॉन्फ़िगरेशन मिलती है. इसमें विंडोज 8.1 64-बिट ओएस, ड्यूल-HD ऑडियो स्पीकर, और बाकि कुछ कनेक्टिविटी पोर्ट्स मिलते हैं. आप इसको लेकर इसकी रैम को 8GB तक बढ़ा कर इसको एक पावरफुल लैपटॉप बना सकते हैं.