ओल्डे युगांस रोड,
ओल्डे युगांस रोड, बोलीविया में युंगस की सड़कों को द डेथ रोड कहा जाता है। 1995 में ये इंटरनेशनल डेवलपमेंट बैंक ने इन्हें दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में शुमार किया था। यहां पर हर साल करीब 200 लोगों की डेथ ट्रक, कार और पब्लिक बसों की चपेट में आने से होती है। इन सड़कों के किनारे इतने खतरनाक हैं कि गाड़ी में भी लोग किनारे बैठने से डरते हैं। हालांकि यहां पर एक अल्टरनेट रास्ता भी बन चुका है।