Logo
December 12 2024 11:45 PM

ये फिल्में लगा चुकी है कम समय में लगा चुकी है कमाई का शतक Go Back

ये फिल्में लगा चुकी है कम समय में लगा चुकी है कमाई का शतक

दिलेर समाचार, बॉलीवुड प्रेमियों की बेताबी उन फिल्मों को लेकर भी बढ़ गई है, जिनके दो या तीन पार्ट आ चुके हैं, मगर इनकी कहानियों में अब भी आगे बढ़ने का काफी स्कोप है. अगर ऐसा होता है, तो तय है कि दर्शकों की बेचैनी को तो आराम मिलेगा ही, बॉक्स ऑफिस का चेहरा भी खिल उठेगा.