Logo
September 23 2023 09:48 AM

ये फिल्में लगा चुकी है कम समय में लगा चुकी है कमाई का शतक Go Back

दबंग खान को तीसरी बार कौन नहीं देखना चाहेगा

सलमान खान की दबंग साल 2010 में रिलीज के साथ ही बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर बन गई थी. पुलिस ऑफिसर के किरदार में जहां सलमान खान ने फैंस का दिल जीता, वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस डेब्यू फिल्म से ही काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद फिल्म का सीक्वल भी आया, जिसने अच्छी कमाई की थी. अब भी दर्शकों को इसके तीसरे ... चौथे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है. आखिर दबंग खान से दिल कहां भरता है.