Logo
April 24 2024 10:46 PM

25 दिसंबर तक ATS हिरासत में भेजा गया गैंगस्टर सुरेश पुजारी

Posted at: Dec 15 , 2021 by Dilersamachar 9395

दिलेर समाचार, मुंबई. मुंबई (Mumbai) और कर्नाटक (Karnataka) में जबरन वसूली के कई मामलों में वान्टेड गैंगस्टर सुरेश पुजारी (Gangster Suresh Pujari) को ठाणे की एक अदालत ने 25 दिसंबर तक एटीएस हिरासत (Custody of ATS till December 25 ) में भेज दिया है. पुजारी मुंबई और इसके पास के इलाकों ठाणे, कल्याण, उल्हासनगर और डोंबिवली में भी जबरन वसूली के मामलों में वान्टेड है, उसे गिरफ्तार कर और फिलीपीन से प्रत्यर्पित करने के बाद मंगलवार देर रात भारत लाया गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया ब्यूरो (IB) और CBI के अधिकारियों ने पुजारी के दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसे हिरासत में ले लिया. मुंबई और ठाणे पुलिस ने जबरन वसूली के कई मामलों के बाद क्रमश: 2017 और 2018 में उसके खिलाफ ‘रेड कॉर्नर नोटिस’ जारी किया था.

अधिकारी ने बताया कि पुजारी 15 साल से अधिक समय से फरार था और उसे अक्टूबर में फिलीपीन में पकड़ा गया था. उसके खिलाफ ठाणे में जबरन वसूली के कुल 23 मामले दर्ज हैं. सुरेश गैंगस्टर रवि पुजारी का करीबी रिश्तेदार है और 2007 में उससे अलग हो गया था. इसके बाद वह विदेश भाग गया था. अधिकारी ने कहा कि अपराध के क्षेत्र में अपने शुरुआती दिनों में उसने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और रवि पुजारी के साथ काम किया और बाद में अपना खुद का गिरोह बना लिया.

गैंगस्टर सुरेश पुजारी को 25 दिसंबर तक एटीएस की हिरासत में भेजने पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल (Maharashtra Home Minister Dilip Walse Patil) ने कहा, ये महाराष्ट्र पुलिस की बहुत बड़ी सफलता है कि उन्होंने कल ऐसे कुख्यात गुनहगार को पकड़ा. गैंगस्टर को कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा हम उसकी रिमांड की भी मांग करेंगे.

अधिकारी ने बताया कि पुजारी 15 साल से अधिक समय से फरार था और उसे अक्टूबर में फिलीपीन में पकड़ा गया था. उसके खिलाफ ठाणे में जबरन वसूली के कुल 23 मामले दर्ज हैं. सुरेश गैंगस्टर रवि पुजारी का करीबी रिश्तेदार है और 2007 में उससे अलग हो गया था. इसके बाद वह विदेश भाग गया था. अधिकारी ने कहा कि अपराध के क्षेत्र में अपने शुरुआती दिनों में उसने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और रवि पुजारी के साथ काम किया और बाद में अपना खुद का गिरोह बना लिया.

ये भी पढ़े: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED