Logo
March 29 2024 12:25 AM

गौरी लंकेश हत्याकांड : हिरासत में लिया गया अवैध हथियारों का व्यापारी, होगी पूछताछ

Posted at: Mar 3 , 2018 by Dilersamachar 9581

दिलेर समाचार, बेंगलुरु। तक़रीबन 55 साल की गौरी लंकेश की हत्या उनके बेंगलुरु में राजराजेश्वरी नगर घर पर शाम तक़रीबन 8 बजे 2 बाइक सवार नकाबपोश ने पिछले साल 5 सितंबर को गोली मार कर कर दी थी. जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन आईजी पुलिस बीके सिंह की देखरेख में कई गई, जिसमें डीसीपी एमए अनुचेथ मुख्य जांच अधिकारी हैं, और तक़रीबन 100 लोगों की टीम इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में तक़रीबन 37 साल के केटी नवीन कुमार की हिरासत आज विशेष जांच दल को अदालत के आदेश के बाद दे दी गई. यह जांच दल वामपंथी लेखक विचारक और प्रकाशक गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रहा है. केटी नवीन कुमार को 18 फरवरी को कर्नाटक पुलिस के सेंट्रल क्राइम ब्रांच के ऑर्गेनाइज्ड क्राइम विंग की टीम ने बेंगलुरु के मैजेस्टिक बस स्टैंड से कुछ ज़िंदा कारतूस और 0.32 बोर के पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, मैसूर के पास मण्डया का रहने वाला केटी सुनील कुमार बेंगलुरु अवैध असलहा बेचने की फिराक में ही यहां आया था. विशेष जांच दल के डीसीपी एमएन अनुचेथ ने बताया कि नवीन कुमार को एसआईटी ने अपनी हिरासत में पूछताछ के लिए लिया है. हालांकि इससे ज्यादा कुछ भी कहने से उन्होंने इनकार कर दिया.

ये भी पढ़े: कांगो : जातीय हिंसा की लड़ाई में शिकार बनें 49 लोग, हुई मौत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED