दिलेर समाचार, भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ की प्रबंध समिति में सरकारी प्रतिनिधि बनाया गया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह विवादों से घिरे संघ का पुराना वैभव लौटाने के लिये अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे. दिल्ली के दिग्गज और मौजूदा क्रिकेटर गंभीर ने खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को ट्विटर पर धन्यवाद दिया.
उन्होंने लिखा, ‘ फिरोजशाह कोटला पर फील्ड में बदलाव का मौका मिला. अब डीडीसीए में बदलाव का समय है. इसका खोया गौरव लौटाना है. डीडीसीए की प्रबंध समिति में सरकारी प्रतिनिधि बनकर गौरवान्वित हूं. धन्यवाद राज्यवर्धन सिंह राठौर.’ गौतम गंभीर रणजी मैच दिल्ली की तरफ से खेलते हैं, गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को दिल्ली टीम का कप्तान बनाया गया है. गंभीर घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहते हैं. शायद यहीं वजह है कि उन्होंने कप्तानी छोड़ दी. भारतीय टीम से बाहर चल रहे गंभीर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. बता दें कि गंभीर ने भारत के लिये 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैच खेले हैं.
ये भी पढ़े: राहुल ने बनासकांठा से कहा हम बदला नहीं लेंगे पर गुजरात बदलेंगे
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar