Logo
March 29 2024 05:25 AM

Ghazipur Border LIVE: धारा 144 लागू, कल मुजफ्फरनगर में महापंचायत

Posted at: Jan 28 , 2021 by Dilersamachar 9472
दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली : 26 जनवरी (26 January) को किसान ट्रैक्‍टर परेड (Kisan Tractor Parade) निकाले जाने के दौरान दिल्‍ली (Delhi) में मचे बवाल और हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस एवं प्रशासन गाजीपुर बॉर्डर पर अब बेहद सख्‍त रुख अपना रहा है. करीब 37 किसान नेताओं पर एफआईआर होने अब कई को लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद किसानोंं का धरना खत्‍म करने की तेज तैयारी है. शाम करीब 7.30 बजे तक यहां दिल्‍ली पुलिस के जिला उपायुक्‍त की तरफ से धारा 144 लागू कर दी गई, जिसके तहत यहां किसी भी तरह के प्रदर्शन या इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई. यहां पुलिस प्रशासन की तरफ से बसें और वज्र वाहन भी लाए गए हैं. भारी संख्‍या में यहां पुलिस बल, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं. इससे साफ संकेत है कि जल्‍‍‍द धरनास्‍थल पूरी तरह खाली कराया जा सकता है. किसान नेताओं का कहना है कि यहां से लोग भले ही चले गए, लेकिन अब फ‍िर यहां किसानों का हुजुम होगा. कल सुबह तक बड़ी संख्‍या में यहां किसान आ जाएंगे. मथुरा, गाजियबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और सहारनुपर से लोग गाजीपुर बॉर्डर के लिए चल दिए हैं.

ये भी पढ़े: हिंसा के निशाने से नहीं बची लाल किले की इमारत, हुआ बड़ा नुकसान

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED