Logo
April 25 2024 02:06 PM

GHMC Election: TDP ने दिया कैब ड्राइवर की बीवी और सिलाई करने वाली महिला को टिकट

Posted at: Nov 26 , 2020 by Dilersamachar 9569

Hyderabad Municipal Election 2020: हैदराबाद में एक दिसंबर को ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC) के चुनाव होने हैं. तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने निकाय चुनाव में पहली बार मामूली पृष्ठभूमि की दो महिलाएं फरहाना और रेखा को टिकट दिया है. कैब ड्राइवर की पत्नी फरहाना बेगमपेट डिवीजन से चुनावी मैदान में हैं. जबकि, सिलाई का काम करने वाली रेखा रामगोपालपेट डिवीजन से चुनाव लड़ रही हैं. GHMC चुनाव के नतीजे 4 दिसंबर को आएंगे.

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में फरहाना ने कहा कि अगर वह जीतती हैं तो अपने क्षेत्र में विकास के लिए कड़ी मेहनत करेंगी. फरहाना कहती हैं, 'मैं एक निम्न-मध्यम वर्गीय परिवार से आती हूं. मेरे पति एक कैब ड्राइवर हैं. भाई ऑटोरिक्शा चलाता है. हम मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना कर रहे हैं. हमने पहले अधिकारियों से संपर्क किया था, लेकिन वे हमारी मदद के लिए कभी आगे नहीं आए. मेरे इलाके में बुनियादी सुविधाओं की बहुत समस्या है. इसलिए मैंने चुनाव लड़ने का कदम उठाया.

विकास के लिए काम करेंगे- फरहाना

सातवीं पास फरहाना कहती हैं, 'इलाके में अन्य सुविधाओं को छोड़ दो, हमारे यहां तो एक कब्रिस्तान भी नहीं है. हमें पुलिस की अनुमति के साथ अपनों को दफनाने के लिए दूसरे इलाकों में जाना पड़ता है. कई बार अनुमति मिलने में दो-दो दिन की देरी होती है, तब तक मजबूरन लाश को घर पर ही रखना पड़ता है. मेरा भाई सालों से इसके खिलाफ लड़ रहा था. अब जब मुझे चुनाव लड़ने का मौका मिला, तो हम निश्चित रूप से जीतेंगे और विकास के लिए काम करेंगे.'

वहीं, रामगोपालपेट डिवीजन से टीडीपी उम्मीदवार रेखा कहती हैं, 'मैं खुश हूं कि मुझे चुनाव लड़ने का मौका मिला. अक्सर अमीर ही चुनाव लड़ते हैं और अपनी बेहतरी के लिए चुनाव जीतते हैं. गरीबों या जरूरतमंदों की सेवा के लिए वो ज्यादा कुछ नहीं करते. हमारे घर के सामने ज्यादातर समय सीवेज ओवरफ्लो होता है. हम कई मुद्दों पर लड़ रहे हैं. मुझे खुशी है कि टीडीपी ने मुझे चुनाव लड़ने और जरूरतमंदों की सेवा करने का मौका दिया है.'

ये भी पढ़े: Farmer's Protest: किसानों के आंदोलन के बावजूद कृषि कानून वापस को सरकार ले सकती है ये पैसा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED