Logo
December 3 2023 03:53 PM

शादी के रिसेप्शन में गिफ्ट पैक में हुआ विस्फोट, पल में मातम में बदल गई खुशियां

Posted at: Feb 24 , 2018 by Dilersamachar 9836

दिलेर समाचार, भुवनेश्वर। शादी के रिसेप्शन में के समय नवदंपति को मिले उपहार ने खुशियों के रंग में भंग डाल पूरे माहौल को मातम में बदल दिया। दरअसल, ओडिशा के बोलनगीर जिले में रिसेप्शन के दौरान मिले एक गिफ्ट पैक में विस्फोट होने से एक नवविवाहित व्यक्ति और उसकी दादी तथा एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस धमाके में नवविवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई। 
उन्होंने बताया कि विवाह के बाद रिसेप्शन के दौरान यह उपहार किसी अज्ञात व्यक्ति ने नवविवाहित दंपित्त को दिया था। पुलिस ने बताया कि इस धमाके में बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गयी तथा पांच दिन पहले विवाह के बंधन में बंधे उसके पोते की मौत राउरकेला के एक अस्पताल में हो गई। 

विवाहिता का इलाज बुरला के अस्ताल में चल रहा है। हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।

ये भी पढ़े: जारी हुआ Namaste England का फर्स्ट लुक, दिखी अर्जुन और परिणीति की मजेदार कैमिस्ट्री

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED