Logo
April 20 2024 05:41 AM

लड़कियां भी बनेंगी अग्निवीर, इंडियन नेवी में होगी भर्ती, सैलरी 40 हजार तक

Posted at: Dec 9 , 2022 by Dilersamachar 9323

दिलेर समाचार, इंडियन नेवी में अग्निवीर की भर्ती में 20 प्रतिशत सीटें महिला कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित हैं. वर्तमान में भारतीय नौसेना में 550 महिला अधिकारी अगल-अलग पदों पर पोस्टेड हैं. जो लड़कियां अग्निवीर नेवी में शामिल होना चाहती है वे एलिजिबिलिटी और सैलरी जरूर जान लें.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

-जो महिला कैंडिडेट अग्निवीर भर्ती में हिस्सा लेना चाहती हैं उनकी उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए.

-वह 10वीं पास होनी चाहिए और साथ ही अनमैरिड होनी चाहिए.

-उनकी हाइट 152 इंच यानी 4 फीट 11 इंच होनी चाहिए.

इस भर्ती में लड़कियों के लिए हाइट में कुछ छूट भी दी जाती है जिसकी जानकारी के लिए इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

इस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन आएंगे जिन्हें 30 मिनट में सॉल्व करना होता है. इसमें मैथ्य, साइंस और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे जिसका सिलेबस और सैंपल पेपर इंडियन नेवी की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

रिटेन एग्जाम पास होने के बाद अग्निवीर लड़कियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, उन्हें 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी और 15 उठक-बैठक तथा 10 सिटअप भी उनसे कराया जाएगा. ये टेस्ट पास होने के बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा,जो कि INS चिल्का में होगा. जिसके बाद उनका फाइनल सेलेक्शन हो जाएगा और उन्हें पोस्टिंग दे दी जाएगी.

ये भी पढ़े: कभी हिमाचल की राजनीति में खास दखल रखने वाले शाही परिवारों को मतदाताओं ने नकारा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED