दिलेर समाचार, नई दिल्ली. तीन दिन की गिरावट के बाद आज सोने (Gold Price Today) में चमक देखने को मिली है. MCX (MCX gold price) पर फरवरी डिलीवरी वाला गोल्ड बुधवार को 85 रुपये की तेजी के साथ 49130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं, सुबह 10 बजे के करीब इसमें 365 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी. इसके अलावा अप्रैल डिलीवरी वाले सोने की बात करें तो इसमें करीब 347 रुपये की तेजी के साथ प्रति 10 ग्राम 49381 रुपये पर देखने को मिल रहा है.
चांदी की कीमतों में भी तेजी
इसके अलावा चांदी की कीमत भी इस दौरान 1,404 रुपये की तेजी के साथ 65,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 63,976 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
इंटरनेशल मार्केट में सोने का भाव
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां भी सोने में तेजी देखने को मिल रही है. आज अमेरिका में सोने का कारोबार 4.40 डॉलर की तेजी के साथ 1,859.56 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा है. वहीं चांदी का कारोबार 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 25.56 डॉलर के स्तर पर हो रहा है.
दिल्ली में आज सुबह जानिए किस रेट पर शुरू हुआ गोल्ड और चांदी का कारोबार
22ct Gold : Rs. 48360
24ct Gold : Rs. 52760
Silver Price : Rs. 66300
आखिर क्यों आ रही सोने में गिरावट
देशभर में फैली महामारी के बीच वैक्सीन को लेकर आ रही पॉजिटव खबरों से सोने के रेट्स में गिरावट देखने को मिल रही है. जानकारों की मानें तो ग्लोबल इकनॉमी में सुधार और अमेरिका-चीन के बीच तनाव कम होने से निवेशक सोने को छोड़कर शेयर बाजार का रुख कर रहे हैं, जिसकी वजह से सोने के रेट्स में गिरावट देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़े: फिर ठंड से कांपी दिल्ली, 4.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar