दिलेर समाचार, नई दिल्ली. भारतीय वायदा बाजार में गुरुवार 22 सितंबर को सोने और चांदी के भावों में गिरावट देखी जा रही है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज लगातार तीसरे दिन सोने का भाव गिरा है, लेकिन चांदी में मजबूती आई है. सोने का भाव भारत में आज 7 महीनों के निचले स्तर पर चला गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) शुरुआती कारोबार में 0.21 फीसदी गिर गया है. इसी तरह चांदी (Silver Rate Today) भी आज कल के बंद भाव से 0.30 फीसदी नीचे बोली जा रही है.
गुरुवार को एमसीएक्स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9 :10 बजे 105 रुपये गिरकर 49,338 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. गुरुवार को वायदा बाजार में सोने में कारोबार 49,314.00 रुपये के स्तर से शुरू हुआ. कुछ समय बाद भाव 49,314.00 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. लेकिन, बाद में हल्की तेजी आई और यह 49,338 रुपये पर ट्रेड करने लगा.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी का भाव भी मंदा है. चांदी का रेट गुरुवार को 172 रुपये गिरकर प्रति किलो 57,126 रुपये हो गया है. चांदी में आज ट्रेडिंग 56,961 रुपये से शुरू हुई थी. कुछ देर बाद भाव में तेजी आई और यह 57,126 रुपये पर कारोबार करने लगी.
ये भी पढ़े: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली- NCR में अब सिंगल प्वॉइंट कराधान लागू
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar