Logo
April 20 2024 12:25 PM

भारत-पाक के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी , पीएम मोदी ने कही दिल जीत लेने वाली बात

Posted at: Nov 24 , 2018 by Dilersamachar 10427

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई है कि जिस तरह से बर्लिन की दीवार गिरने से पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी के लोगों के आपसी संबंध प्रगाढ़ हुए थे, उसी तरह करतारपुर कॉरिडोर के खुलने से भारत और पाकिस्तान के लोगों के आपसी रिश्ते मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर दोनों देश के लोगों के बीच पुल का काम करेगा।

सिखों के पहले गुरु नानक देवजी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री ने विभाजन का जिक्र करते हुए कहा, "1947 में जो हुआ वो हो गया"। उन्होंने कहा कि सरकारों और सेनाओं के बीच मसले बने रहेंगे और इसका सिर्फ समय के साथ ही समाधान निकलेगा।

लोगों के बीच संपर्कों की अहमियत का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "क्या किसी ने कभी सोचा था कि बर्लिन की दीवार गिर जाएगी। हो सकता है गुरु नानक देवजी के आर्शीवाद से यह करतारपुर कॉरिडोर सिर्फ कॉरिडोर ही ना रहे, बल्कि दोनों देशों के लोगों के बीच एक पुल का काम करे।" प्रधानमंत्री केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल के आवास पर गुरु नानक देव की जयंती पर आयोजति समारोह को संबोधित कर रहे थे।

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके ने इस मौके पर प्रधानमंत्री को एक "सरोपा" और पगड़ी भेंट की।

ये भी पढ़े: बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी निकली 8वीं, 10वीं और ग्रेजुएट के लिए बंपर भर्ती

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED