Logo
April 19 2024 05:59 AM

मोबाइल फोन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, आज लॉन्च होने वाले है ये शानदार फोन

Posted at: Jul 14 , 2021 by Dilersamachar 12678

दिलेर समाचार, ओप्पो रेनो 6 प्रो 5G और रेनो 6 स्मार्टफोन आज (14 जुलाई) भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं. ओप्पो का वर्चुअल इवेंट दोपहर 3 बजे शुरू होगा. उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में ओप्पो Enco X ईयरबड्स को भी पेश किया जाएगा. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर की जाएगी. पता चला है कि इन फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट के ज़रिए उपलब्ध कराया जाएगा. ओप्पो रेनो 6 प्रो 5जी की कीमत इस हफ्ते के शुरुआत में एक अनबॉक्सिंग वीडियो द्वारा लीक हो गई है. वीडियो में फोन के बॉक्स पर 46,990 रुपये दिया गया है. हालांकि रेनो 6 प्रो का सेलिंग प्राइज़ काफी कम हो सकता है. इसके अलावा ओप्पो रेनो 6 को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.

चीन में ओप्पो रेनो 6 की शुरुआती कीमत CNY 2,799 जो कि करीब 31,800 रुपये है, वहीं रेनो 6 प्रो 5जी की कीमत CNY 3,499 जो कि करीब 39,800 रुपये है. आइए जानते हैं किन स्पेसिफिकेशंस के साथ आ सकते हैं ये फोन...

ओप्पो रेनो 6 में हो सकते हैं ये फीचर्स…

Oppo Reno 6 में 6.43 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ये फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 600 प्रोसेसर और 12 जीबी रैम के साथ आएगा. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है.

कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. खास बात ये है कि सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा होगा. पावर के लिए इस फोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आएगी.

ओप्पो Reno 6 Pro में होंगे ये फीचर्स...

Oppo Reno 6 Pro में 6.55 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा. ये फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 1200 प्रोसेसर और 12 जीबी की रैम दी गई है. ओप्पो का ये फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा.

कैमरे के तौर पर ग्राहकों को इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर होगा. पावर के लिए फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

ये भी पढ़े: धरा गया मंडोली में रहने वाला शराब तस्कर मोहम्मद फिरोज़

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED