Logo
April 20 2024 09:32 AM

'गोरखपुर : प्रियंका गांधी को पोस्टर में दिखाया 'झांसी की रानी'

Posted at: Jan 28 , 2019 by Dilersamachar 10073

दिलेर समाचार, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (UP Congress) की गोरखपुर इकाई नेप्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)को वहां से लोकसभा चुनाव (Loksaha Election 2019) में उम्मीदवार बनाने की मांग की है. पार्टी ने रविवार को दो पोस्टर जारी किए जिसमें प्रियंका गांधी को झांसी की रानी के रूप में प्रस्तुत किया गया. पहले पोस्टर में जिला कार्यकर्ताओ ने मांग की है कि प्रियंका गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में गोरखपुर से कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाए. पोस्टर में नारा दिया गया कि 'गोरखपुर की यही पुकार, प्रियंका गांधी सांसद इस बार.'

जिला कांग्रेस के महासचिव अनवर हुसैन ने कहा कि 'हम लोग प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने से बहुत उत्साहित हैं और पार्टी से मांग करते हैं कि उन्हें उन्हे इस बार गोरखपुर से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया जाए.' दूसरे पोस्टर में प्रियंका गांधी को झांसी की रानी के रूप में सफेद घोड़े पर सवार दिखाया गया है. इस पोस्टर में लिखा है कि 'चारों तरफ बज रहा डंका बहन प्रियंका, बहन प्रियंका. देश की अब यही पुकार कांग्रेस आए अबकी बार.'

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने रविवार को कहा कि प्रियंका गांधी को पार्टी महासचिव बनाया गया है क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजनीति में ‘फ्लॉप' हो गये हैं. विद्युत मंत्री शर्मा ने यह भी कहा कि पार्टी अध्यक्ष की बहन को लाने से भी कांग्रेस की चुनावी तकदीर नहीं पलटेगी. आगामी लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी के संभावित प्रभाव के बारे में एक पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘यदि राहुल फ्लॉप नहीं होते, तो प्रियंका को लाने की जरुरत ही कहां थी?'

 

Posters of #PriyankaGandhiVadra seen in Gorakhpur. She was appointed party's General Secretary for Eastern Uttar Pradesh. pic.twitter.com/HngpgLPxVH

— ANI UP (@ANINewsUP) January 27, 2019

 

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी कांग्रेस में कोई नया चेहरा नहीं हैं, वह 1998 से अमेठी और रायबरेली में पार्टी के पक्ष में प्रचार करती रही हैं. उन्होंने कहा, ‘पार्टी में उनके आने से आगामी लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा.' भाजपा नेता ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन से कांग्रेस को अलग रखना इस बात का सबूत है कि पार्टी राज्य की राजनीति में सबसे निचले पायदान पर है. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि के लिए काम कर रहे हैं, वैसे में उनका किला भेदना कठिन होगा.'

ये भी पढ़े: Breaking News : मार्च के पहले हफ्ते में हो सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED