दिलेर समाचार, कोलंबो. श्रीलंका में इन दिनों हर तरफ हंगामा मचा है. गोटबाया राजपक्षे मालदीव से सिंगापुर पहुंचते ही राष्ट्रपति पद से अपना इस्तीफा दे चुके हैं. जिसके बाद नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं, श्रीलंका की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के बीच लोग गोटबाया की इस्तीफे का जश्न भी मना रहे हैं. इस दौरान पटाखे फोड़े गए. दूसरी ओर, गोटबाया राजपक्षे को सिंगापुर में अपनी पत्नी के साथ शॉपिंग करते देखा गया है.
श्रीलंका में जारी संकट के बीच वहां के संसदीय अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि एक सप्ताह के भीतर नया राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा. गोटबाया राजपक्षे का राष्ट्रपति पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग गए हैं. स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने मीडिया से कहा, ‘गोटबाया ने कानूनी रूप से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है.’
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar