दिलेर समाचार, मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने अपने महिला कर्मचारियों को बड़ा उपहार दिया है. महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को महिला सरकारी कर्मचारियों को सेवा के दौरान बच्चों की देखभाल के लिये कुल 180 दिन के सवैतनिक अवकाश देने का फैसला किया.
वे बच्चों की उम्र 18 साल होने तक ये छुट्टी ले सकती हैं. पत्नी की मौत होने और बच्चों की उम्र 18 साल से कम होने पर पुरुष कर्मचारियों को भी ये छुट्टी मिल सकती हैं. वित्त मंत्री सुधीर मुंगातिवार ने बताया कि मंगलवार की कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया गया.
अधिकारी ने कहा कि महिला कर्मचारी अपने बच्चों के दसवीं और 12वीं के परीक्षा के दौरान भी इस सुविधा का लाभ उठा सकती हैं. बताया जा रहा है कि महिला कर्मचारी साल में तीन बार इस छुट्टी की मांग करने की हकदार होंगी.
ये भी पढ़े: अस्पताल का दावा: सर्जरी से पहले दिल्ली का यह लड़का था दुनिया का सबसे वजनी बच्चा
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar