दिलेर समाचार, मुंबई. महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्यपाल भगत सिंह एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती हुए हैं. बताया जा रहा है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी देर रात कोरोना संक्रमित पाए गए. उनकी रिपोर्ट बीती रात को आई थी. बता दें कि इन दिनों महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट गहराया हुआ है. महाविकास अघाड़ी के तीन दलों शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन वाली सरकार में शिवसेना के 35 विधायक बागी हो गए हैं. इन बागी विधायकों का नेतृत्व सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ही कर रहे हैं.
बता दें कि आज ही यह कयास लगाया जा रहा था कि एकनाथ शिंदे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सकते हैं, जिसके लिए उन्होंने समय मांगा है. हालांकि राज्यपाल के ऑफिस की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि किसी ने अभी तक मिलने के लिए कोई समय नहीं मांगा है. साथ ही आज किसी का भी अप्वॉइंटेमेंट नहीं है. महाराष्ट्र में शुरू हुई सियासी उथल-पुथल सत्ताधारी पार्टी शिवसेना के लिए बड़ा संकट बन सकती है. शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे ने सूरत से गुवाहाटी पहुंचने के बाद दावा किया है कि शिवसेना के 40 विधायक उनके साथ मौजूद हैं.
ये भी पढ़े: अफगानिस्तान में 6.1 की तीव्रता का भूकंप, 280 से ज्यादा की मौत, 500 घायल
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar