Logo
April 24 2024 02:45 PM

Redmi Note 8 को आज इन ऑफर्स के साथ खरीदने का शानदार मौका

Posted at: Dec 3 , 2019 by Dilersamachar 10877

Redmi Note 8 Sale: Xiaomi के रेडमी नोट 8 की सेल आज एक बार फिर ई-कॉमर्स साइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com पर होगी। अहम खासियतों की बात करें तो शाओमी के Redmi Note 8 स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। याद करा दें कि कुछ दिनों पहले Xiaomi ने भारत में रेडमी नोट 8 के नए कॉस्मिक पर्पल कलर वेरिएंट को लॉन्च किया था। कॉस्मिक पर्पल कलर वेरिएंट फोन के नेब्यूला पर्पल कलर वेरिएंट से काफी मिलता-जुलता है। अगर आप भी शाओमी (Xiaomi) रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आइए अब आपको Redmi Note 8 की भारत में कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
 शाओमी रेडमी नोट 8 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये में बेचा जाएगा। याद करा दें कि Xiaomi ने रेडमी नोट 8 के साथ Redmi Note 8 Pro को भी भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। Redmi Note 8 बिक्री के लिए आज दोपहर 12 बजे अमेज़न, मी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा। शाओमी ब्रांड का यह फोन नेपट्यून ब्लू, मूनलाइट व्हाइट, कॉसमिक पर्पल और स्पेस ब्लैक रंग में मिलेगा।
शाओमी रेडमी नोट के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Amazon पर Airtel की ओर से 249 रुपये और 349 रुपये के रीचार्ज पर दोगुना डेटा का लाभ मिलेगा। ग्राहकों की सहूलियत के लिए चुनिंदा कार्ड पर बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा, HSBC कैशबैक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, Mi.com पर ICICI Bank क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
डुअल-सिम रेडमी नोट 8 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। इसमें 6.39 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसी डिस्प्ले का इस्तेमाल रेडमी के20 में किया है। यह 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा।
फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक की है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड (512 जीबी तक) के लिए अलग स्लॉट है। Redmi Note 8 में 4,000 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर के साथ आता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स में जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई डायरेक्ट शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 158.3x75.3x8.35 मिलीमीटर है और वज़न 188 ग्राम। प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।
 Xiaomi ने अपने रेडमी नोट 8 में चार रियर कैमरे दिए हैं। यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे। इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है।

ये भी पढ़े: कोलकाता में RSS कार्यकर्ता को गोली मारी, TMC पर लगे आरोप

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED