दिलेर समाचार, गांधीनगर. कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर गुजरात सरकार (Gujarat Government) अलर्ट मोड पर है. प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा हुआ है, पुलिस लोगों से जुर्माने वसूल रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता ने ही सरकार की व्यवस्थाओं को ठेंगा दिखाया है. हाल ही में भगवा दल के बड़े नेता और पहले मंत्री रहे कांति गमित की पोती की सगाई में 6 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. इतना ही नहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को भूलकर जमकर गरबा भी खेला गया. मामले का वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया है. हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन भी सख्त हो गया है. मंगलवार को पुलिस ने पूर्व मंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया. राज्य के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं.
गुजरात के तापी जिले में मौजूद डोसवाडा गांव में बीजेपी नेता गामित की पोती का सगाई समारोह हुआ था. इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में जुटी भीड़ ने 2 मीटर की दूरी को भूलकर गरबा खेला. मामले सूरत रेंज के आईजीपी राजकुमार पांडियन के आदेश के बाद तापी एसपी ने शिकायत दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं. इतना ही नहीं कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों पर केस दर्ज किया जाएगा और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी.
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar