दिलेर समाचार, अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में 81 नगर निगम, 31 जिला पंचायत और 231 तालुका पंचायत के लिए हुए चुनावों की गिनती जारी है. चुनाव रविवार को हुए थे जिसमें नगर निकायों में 58.82 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं जिला पंचायतों में 65.80 फीसदी और तालुका पंचायतों में 66.60 फीसदी मतदान हुआ था.
अधिकारियों ने बताया था कि पुनर्मतदान के दौरान करीब 50 फीसदी वोट पड़े. बता दें 8235 सीटों पर 8161 पर बीजेपी, कांग्रेस ने 7778, आप के 2090 उम्मीदवार उतरे थे. इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM निकाय चुनाव में उतरी थी.
8235 सीटों में 237 पर निर्विरोध चुनाव हुआ तो वहीं तालुका की दो सीटों के लिए कोई पर्चा ही नहीं भरा गया. तालुका पंचायतों में दो और नगर पालिका की 24 सीटों के लिए उपचुनाव के लिए भी मतदान कराये गये थे.
ये भी पढ़े: कंगना रनौत पहुंचीं SC, शिवसेना से बताया जान को खतरा
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar