Logo
April 19 2024 03:58 PM

गुरदीप सिंह फाइनल में पदक से चूके, मिला चौथा स्थान

Posted at: Apr 9 , 2018 by Dilersamachar 9793

दिलेर समाचार, गोल्ड कोस्ट: भारतीय खिलाड़ी गुरदीप सिंह यहां जारी 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के पांचवें दिन सोमवार को भारोत्तोलन की 105 किलोग्राम से ज्यादा भारवर्ग की स्पर्धा में पदक से चूक गए. गुरदीप को स्पर्धा में चौथा स्थान मिला. उन्होंने स्नैच में 175 का सर्वाधिक भार उठाया तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 207 का सर्वाधिक भार उठाया. उनका कुल स्कोर 207 रहा

क्लीन एंड जर्क में गुरदीप के दो प्रयास और स्नैच में एक प्रयास असफल रहा और इसी कारण वह पदक से चूक गए. न्यूजीलैंड के डेविड लिटी ने 403 का कुल स्कोर कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उन्होंने गेम रिकार्ड बनाते हुए सोने का तमगा हासिल किया. समोआ के लाओटिटी लुई कुल 400 के स्कोर के साथ रजत पदक हासिल करने में सफल रह. कांस्य पदक पाकिस्तान के मोहम्मद नूह के हिस्से आया जिन्होंने 395 का कुल भार उठाया

ये भी पढ़े: राष्ट्रमंडल खेल - चिनप्पा-पल्लीकल की जीत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED