दिलेर समाचार, गुड़गांव। गुड़गांव (गुरुग्राम) में बदमाशों के बीत पुलिस का खौफ लगता है खत्म हो गया है. तभी आए दिन यहां हत्या, लूट, रेप जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला अशोक विहार इलाक का है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर कथित तौर पर 40 बार चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. गुड़गांव पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि 28 वर्षीय पंकज भारद्वाज और उसके 40 वर्षीय सहयोगी नशीम अहमद को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि वंशिका शर्मा शनिवार को मृत मिली थी, उसके शरीर पर चाकू के वार के 40 निशान थे. बोकन ने बताया, "भारद्वाज घटना के बाद से फरार था. वह हमारा मुख्य संदिग्ध था. हमने उसे रविवार को लक्ष्मण विहार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.'' भारद्वाज और वंशिका की शादी अप्रैल 2016 में हुई थी.
इससे पहले बीते 17 जनवरी को गुड़गांव में एक रेस्टोरेंट के मैनेजर पर तीन अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. घटना गुरुग्राम के सोहना रोड पर बने श्रीराम ढाबे पर हुई जब रेस्टोरेंट में दर्जनो ग्राहक मौजूद थे, फिर भी हमलावर बेखौफ वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे.
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि दो बाइक सवार युवकों ने गुड़गांव के गैंगस्टर जयदेव उर्फ जेडी को गोलियों से भून दिया था. वाकया गुरुग्राम के पॉश इलाके शिवाजी नगर का था, जहां जेडी अपने मकान के कंस्ट्रक्शन का काम देखने आया था, तभी अचानक एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और उन्होंने जयदेव उर्फ जेडी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं.
ये भी पढ़े: 'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही ने अपने गदर Belly Dance से मचाया धमाल, Video हुआ वायरल
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar