Logo
April 16 2024 06:49 PM

निर्भया केस के दोषियों को फांसी देने के लिए शख्स बनना चाहता है जल्लाद

Posted at: Dec 5 , 2019 by Dilersamachar 9824

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। हैदराबाद में हुए वेटनरी डॉक्टर हत्याकांड ने साल 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया हत्याकांड की दर्दनाक यादें एक बार फिर ताजा कर दी हैं। इस मामले में 4 दोषियों को कोर्ट द्वारा फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। दोषियों की ओर से राष्ट्रपति के यहां दया याचिका लगाई गई है। जिस पर अंतिम फैसला नहीं हो सका है। बता दें कि सभी दोषी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। फिलहाल वहां पर कोई भी जल्लाद नहीं है। देश को हिलाकर रख देने वाली इस घटना को हुए 7 साल गुजर चुके हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में रहने वाले एक शख्स ने अस्थाई तौर पर जल्लाद बनकर दोषियों को फांसी पर चढ़ाने की गुहार लगाई है। इसके लिए उसने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर अपील भी की है।

हिमाचल प्रदेश के शिमला में रहने वाले रवि कुमार ने राष्ट्रपति कोविंद को पत्र लिखकर कहा है कि 'मुझे जल्लाद नियुक्त किया जाए जिससे निर्भया मामले के दोषियों को जल्द फांसी की सजा दी जा सके। जिससे निर्भया की आत्मा को शांति मिल सके।'

 

ये भी पढ़े: Unnao Victim Set ablaze: उन्नाव में हैदराबाद जैसी हैवानियत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED