दिलेर समाचार, नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ( Dr Harsh Vardhan) ने कहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) ने समय के चक्र को कई साल पीछे धकेल दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन ने भी कई रुकावटें खड़ी कीं. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि केंद्र सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए और अब वैक्सीनेशन का काम तेज़ी से शुरू होगा. बता दें कि देश भर में अगले हफ्ते से कोरोना की वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) लगाने का काम शुरू हो सकता है. रविवार को सरकार ने कोरोना की दो वैक्सीन- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रेजेनेका की कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) - को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है.
डॉ. हर्षवर्धन ने चेन्नई के श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (SRIHER) के 32वें दीक्षांत समारोह में अपने संबोधन में कहा कि महामारी पर्याप्त स्वास्थ्य देखभाल के लिए सरकारी क्षेत्र के योगदान को लोगों के सामने लायी. उन्होंने कहा, 'इस जानलेवा वायरस ने दशकों के कठिन प्रयासों को पटरी से उतार दिया और वैज्ञानिकों का ध्यान दूसरी ओर मोड़ दिया. लॉकडाउन से कई मुश्किलें खड़ी हुईं. सप्लाई चेन बाधित हुई.’
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar