दिलेर समाचार, गुरुग्राम। हरियाणा विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने 50 हजार रुपये के ईनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरियाणा के झज्जर जिले के डुबहल्दन गांव निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है. आरोपी को झज्जर-कोसली सड़क पर गांव के एक बस स्टैंड से पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मनोज कुमार हत्या और हत्या के प्रयास समेत कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है.
ये भी पढ़े: BJP विधायक ने की सीएम योगी से अवैध उगाही की शिकायत
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar