Logo
April 26 2024 03:15 AM

पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी, सर्द हुए मैदानी इलाके

Posted at: Nov 19 , 2017 by Dilersamachar 9818

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। पहाड़ों में बर्फबारी के साथ शनिवार को जहां बारिश हुई है वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर बूंदाबादी हुई है। बारिश होने के चलते राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में सिहरन बढ़ गई है। धुंध भी पहले की तुलना में काफी कम हुई है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।

जम्मू-कश्मीर के उच्चपर्वतीय इलाकों में शनिवार को भी हिमपात और बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लेह, मुगल रोड तथा बांडीपोर-गुरेज मार्ग तीन दिन से बंद है। अलबत्ता, जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यातायात सामान्य ढंग से जारी है। लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे -6.4 के साथ राज्य और गुलमर्ग -3.8 के साथ कश्मीर का सबसे ठंडा क्षेत्र रहा। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान भी ऊपरी इलाकों में बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है।

ये भी पढ़े: क्रिकेट जगत को किया हैरान, 57 छक्के और 27 चौके उड़ाते हुए बना डाले 490 रन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED