Logo
December 12 2024 11:14 PM

हॉस्टल के बाथरूम में मिला हिडेन कैमरा, छात्राओं का हंगामा

Posted at: Nov 20 , 2024 by Dilersamachar 9401

दिलेर समाचार, जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रावास में हिडेन कैमरे को लेकर छात्राओं ने हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामा के बाद सोमवार रात में हॉस्टल में रह रही छात्राओ में डर और गुस्सा देखने को मिला. छात्राओं के हंगामे को देखकर कुलपति प्रो. वंदना सिंह को रात में ही मौके पर पहुंचना पड़ा. पूरा मामला सरायख्वाजा थाना के मीराबाई छात्रावास की है.

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार की बीती रात एक ऐसा वाकया हुआ जिससे छात्राओं के बीच डर और आक्रोश की लहर दौड़ा दी. बाथरूम के शॉवर में छुपाए गए हिडेन कैमरे का आरोप लगाते हुए छात्राएं उग्र हो उठीं. जैसे ही यह खबर फैली, छात्रावास में अफरा-तफरी मच गई. कई छात्राएं रोने लगीं, तो कुछ गुस्से से तमतमा गईं. उन्होंने बाथरूम की रैंडम जांच के दौरान शॉवर में एक संदिग्ध कैमरे को देखा, जिससे उनमें असुरक्षा की भावना गहराने लगी.

इस घटना के बाद स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कुलपति प्रो. वंदना सिंह को रात में ही मौके पर पहुंचना पड़ा. उन्होंने छात्राओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी बेचैनी और गुस्से के सामने सारे प्रयास नाकाम साबित हुए. छात्राओं का आरोप था कि उनके फोन के कैमरा डिटेक्टर ऐप में यह कैमरा सक्रिय दिख रहा था, जो उनकी निजता के उल्लंघन की गवाही दे रहा था. इस बीच, छह छात्राओं को अज्ञात नंबर से धमकी भरे मैसेज भी मिले, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई.

कुलपति प्रो. वंदना सिंह का कहना है कि अब तक कोई हिडेन कैमरा बरामद नहीं हुआ है, लेकिन जांच जारी है. उधर, छात्राओं की मांग है कि उनके कमरों की भी तत्काल जांच कराई जाए ताकि उन्हें दोबारा इस भयावह स्थिति का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़े: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, नितिन गडकरी देंगे करोड़ की सौगात

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED