Logo
December 3 2023 03:49 PM

हिमाचल चुनाव : चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र की जोरदार तैयारी

Posted at: Nov 9 , 2017 by Dilersamachar 9653

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी किन्नौर विधानसभा निवार्चन क्षेत्र के कल्पा में आज एक बार फिर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र उनके जोरदार स्वागत की तैयारी की है. मतदान केंद्र पर रेड कार्पेट बिछाकर उनका स्वागत किया जाएगा.

100 साल की उम्र पार कर चुके नेगी ने अब तक सभी 16 लोकसभा चुनावों तथा 14 विधानसभा चुनावों में मताधिकार का इस्तेमाल किया है और इस तरह से वह अब तक 31 बार मतदान कर चुके हैं. देश में जब 1952 में पहला चुनाव काराया गया था तो नेगी ने 25 अक्तूबर 1951 में पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल किया था. 

उस समय बर्फ पड़ने के कारण हिमाचल प्रदेश के उस इलाके में समय से पहले मतदान कराया गया था जिसमें नेगी ने सबसे पहले मतदान किया था और इस तरह वह स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता बन गए थे.
उस समय वह कल्पा में चुनाव ड्यूटी पर थे और उसी मतदान केंद्र पर उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

ये भी पढ़े: हिमाचल चुनाव : धर्मशाला क्षेत्र में वोटिंग को लेकर तिब्बती मतदाता एकमत नहीं

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED