दिलेर समाचार, नई दिल्ली: सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' का बॉक्स ऑफिसपर कामयाबी का सफर जारी है और 22 दिसंबर को फिल्म सोलो रिलीज थी. लेकिन 29 दिसंबर को हॉलीवुड फिल्म 'जुमांजीः वेलकम टू द जंगल' रिलीज हुई और उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की कमाई में सेंधमारी करेगी. बेशक डवेन जॉनसन 'द रॉक' की ये एक्शन-एडवेंचर फिल्म कोई बड़ा धमाल नहीं कर सकी लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड में अच्छी कमाई की है. बेशक ये 'टाइगर जिंदा है' की राह में ज्यादा बड़ी बाधा नहीं पैदा कर सकी लेकिन इसे अच्छे रिव्यू की वजह से अच्छी ओपनिंग मिली है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके 'जुमांजीः वेलकम टू द जंगल' की वीकेंड कलेक्शन जारी किए हैं. उन्होंने बताया है कि शुक्रवार को फिल्म 4.11 करोड़ रु., शनिवार को 5.23 करोड़ रु. और रविवार को 6.50 करोड़ रु. की कमाई की है. इस तरह फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 15.84 करोड़ रु. की कमाई की है. 'जुमांजी...' वीडियो गेम पर आधारित फिल्म है जो बहुत ही दिलचस्प और रोचक है. सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स बना रही है. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी फिल्म की कमाई बेहतरीन रही है. रिलीज के 10 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में तकरीबन 423 करोड़ रु. कमा लिए हैं. इसी के साथ यह फिल्म साल 2017 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.
ये भी पढ़े: अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जा रही 255 मिलियन डॉलर की मदद रोकी
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar