दिलेर समाचार, नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजनीतिक दलों के गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (Gupkar Alliance) में कांग्रेस (Congress) के शामिल होने को लेकर बीजेपी लगातार मुख्य विपक्षी दल पर हमलावर है. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और इसे गुपकर गैंग करार दिया. अपने ट्वीट में अमित शाह ने लिखा, 'गुपकार गैंग ग्लोबल हो रहा है! वे चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय ताकतें हस्तक्षेप करें. क्या सोनिया जी और राहुल जी गुपकार गैंग के ऐसे कदमों का समर्थन करते हैं? उन्हें देश की जनता के सामने अपना स्टैंड साफ करना चाहिए.'
अमित शाह ने एक के बाद एक किए सिलसिलेवार ट्वीट्स में लिखा कि 'कांग्रेस और गुपकर गैंग जम्मू-कश्मीर को वापस आतंक के युग में ले जाना चाहते हैं. वे दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के वे अधिकार छीन लेना चाहते हैं जो हमने अनुच्छेद 370 हटाकर दिए हैं. यही वजह है कि देश की जनता उन्हें हर जगह रिजेक्ट कर रही है.'
ये भी पढ़े: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, पत्नी बेवफाई DNA टेस्ट से होगी साबित
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar