Logo
June 4 2023 10:50 PM

बंद होने जा रहा Honda Activa! अब नहीं आएगा 7G मॉडल

Posted at: May 10 , 2023 by Dilersamachar 9175

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. इंडियन मार्केट में स्कूटर का नाम लेने पर सभी की जबान पर एक ही नाम आता है ‘Honda Activa’. एक्टिवा की बादशाहत को पिछले दो दशकों से कोई नहीं हिला सका है. लेकिन अब होंडा एक बड़ा बदलाव करने जा रही है. एक्टिवा का आखिरी मॉडल अब होंडा एक्टिवा 6जी ही होगा. अब एक्टिवा 7G बाजार में नहीं आएगा. अब एक्टिवा के साथ कोई और बैजिंग नहीं आएगी. ऐसा हाल ही में सामने आई स्कूटर की तस्वीरों को देखकर साफ हो रहा है.

हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है. न ही ये बताया गया है कि क्या अब एक्टिवा का नाम बदला जाएगा या सिर्फ बैजिंग से जनरेशन का मार्क हटाया जाएगा. पिछले कुछ समय से एक्टिवा के नए मॉडल के लॉन्च होने की खबरें भी आ रही थीं. लेकिन अभी तक कंपनी ने नए स्कूटर को लेकर भी कोई अपडेट जारी नहीं किया है. अब माना जा रहा है कि नया एक्टिवा इसी साल के आखिर तक लॉन्च हो सकता है लेकिन उसका नाम बदलेगा या नहीं इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

इससे पहले जनवरी 2023 में ही कंपनी ने एक्टिवा एच स्मार्ट को लॉन्च किया था. इस स्कूटर में फीचर्स का बदलाव किया गया था और रिमोर्ट लॉकिंग सिस्टम से अपग्रेड किया गया था. इंडिया में इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 74,536 रुपये एक्स शोरूम रखी गई थी.

ये भी पढ़े: DU हॉस्टल ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED