किसी धर्म गुरू से मुलाकात होने की सांवना है,धर्म कर्म में रूचि जागृत होगी। भाग्योदय होगा । मित्र से मुलाकात संभव है ।

विरोधियों की खुरापातें बढ़ सकती है ,ननिहाल से संबंधो में प्रगाढ़ता आयेगी। अचानक ही काई घटना होने से हतप्रभ हो सकते है ।

दोस्तों के साथ घूमने फिरने का कार्यक्रम बना सकते है,ननिहाल के किसी व्यक्ति से मुलाकात संभव है । प्रणय प्रसंग में सफलता मिलेगी ।
अचल संपत्ती खरीदने की योजना बन सकती है ,किसी की मेहमान नवाजी करने का अवसर मिलेगा। जन संबंधों का लाभ मिलेगा ।
गुप्त शत्रुओ से सावधान रहिये कोई आपका काम बिगाड़ने की कोषिष करेगा,अधिनस्तों का सहयोग उत्तम होगा। भाई बहनों से मदद मिलेगी ।

परिवार के लोगों से मेल मिलाप के अवसर प्राप्त होंगे,पडोसियों से संबंधों में सुधार होगा । आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी ।

बुजुर्गो से मेल मिलाप लाभदायक रहने वाला है । व्यक्तित्व में रौब ही आपकी पहचान रहेगी। कोई सम्मान या पुरस्कार प्राप्त होगा।

.
मनोनूकूल परिणाम मिलने में संदेह रहेगा,शॉपिंग करने की योजना बलवती रहेगी। किसी अनैतिक कार्य से दूर रहिये हानि हो सकती है ।

महत्वकांक्षा की पूर्ति से मन में प्रसन्नता रहेगी , यात्रा करना आपके लिये लाभकारी सिद्ध हा सकता है ।
कोई भेंट मिल सकती है ।
(ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा 9424828545, 9893129882)