Logo
October 14 2024 10:55 AM

करोल बाग में हुए लव ट्रायंगल मर्डर की खौफनाक कहानी

Posted at: Oct 28 , 2022 by Dilersamachar 9450

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. दिल्ली के करोल बाग थाना पुलिस टीम ने रहस्यमय ढंग से गायब हुये युवक मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने गूगल मैप के जरिये युवक के शव को ढूंढ निकाला है. पुलिस के खुलासे के अनुसार लव ट्रायंगल को लेकर युवक की उसके दोस्त ने हत्या कर दी. पुलिस ने जांच की तो पाया कि दिल्ली कैंट एरिया में आर्मी हेडक्वार्टर के सामने हाई सिक्योरिटी एरिया में सीवर लाइन के मेन होल में शव पड़ा हुआ है. जीपीएस टाइम-लाइन इतिहास की गहन स्कैनिंग के बाद शव बरामद किया. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के जिला चुरू से दो आरोपियों सीताराम सुथार (राजस्थानउम्र -21 वर्ष) और संजय बुछा (पुत्र इंदर चंद बुचाआयु-22) को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार बीते 22 अक्टूबर को गांधी नगर दिल्ली निवासी भगीरथ ने करोल बाग थाना में शिकायत दी कि उनका बेटा मनीष (उम्र 22 वर्ष)गफ्फार मार्केटकरोल बाग में एक मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान पर काम करता हैजो अक्टूबर की शाम से लापता था. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली कैंट के पुलिस पोस्ट धौला कुआं क्षेत्र में 22 अक्टूबर की सुबह उनके बेटे की कार संदिग्ध हालत में पड़ी मिली थी. कार की पिछली सीट पर खून के धब्बे होना और लापता लड़के का मोबाइल फोन स्विच ऑफ पाया गया.

ये भी पढ़े: होम मिनिस्टर्स की बैठक में PM मोदी ने दिया मंत्र

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED