Logo
April 25 2024 09:31 PM

नए नियमों से क्या होगा म्यूचुअल फंड्स में लगे आपके पैसों पर असर?

Posted at: Sep 12 , 2020 by Dilersamachar 10426

दिलेर समाचार, मुंबई. मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI-Securities and Exchange Board of India) ने म्यूचुअल फंड्स की मिडकैप कैटेगिरी को लेकर नए नियम जारी किए है. नए नियमों के मुताबिक, एक मल्टीकैप फंड को शेयर बाजार में कुल 75 फीसदी रकम लगानी होगी. अभी तक इसकी लिमिट 65 फीसदी थी. साथ ही, इस 75 फीसदी रकम में से 25 फीसदी लार्जकैप शेयरों में लगानी होगी. वहीं, 25 फीसदी मिडकैप और 25 फीसदी हिस्सा स्मॉलकैप शेयरों में लगाना होगा. इस फैसले से शेयर बाजार के निवेशकों को बड़ा फायदा होगा. आपको बता दें कि नए नियम जनवरी 2021 से लागू होगा.

 क्या होता है म्यूचुअल फंड्स?

 अगर आसान शब्दों में कहें तो म्यूचुअल फंड में कई निवेशकों का पैसा एक जगह जमा किया जाता है. इसे फिर एक फंड मैनेजर शेयर बाजार और अन्य जगह जैसे गवर्नमेंट बॉन्ड्स इत्यादि में निवेश करता है.  म्यूचुअल फंड को एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) द्वारा मैनेज किया जाता है. प्रत्येक AMC में आमतौर पर कई म्यूचुअल फंड स्कीम होती हैं.

ये भी पढ़े: दिलेर समाचार, कैलाश चंद वर्क वाला एवं कबीर बस्ती की जनता ने किया सफाई कर्मचारियों का भव्य स्वागत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED