Logo
April 16 2024 10:06 PM

अब शिक्षा मंत्रालय के नाम से जाना जाएगा HRD, नई एजुकेशन पॉलिसी को कैबिनेट की मंजूरी

Posted at: Jul 29 , 2020 by Dilersamachar 9459
दिलेर समाचार, नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया है. साथ ही नई शिक्षा नीति (New Education Policy) को भी मंजूरी मिल गई है. यह फैसले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली कैबिनेट बैठक में लिए गए. बताया गया कि इन दोनों फैसलों की शाम को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी जाएगी. बता दें मानव संसाधन और विकास मंत्रालय ने सिफारिश की थी कि उसका नाम बदल कर शिक्षा मंत्रालय (Ministry Of Education) कर दिया जाए. जिसे बुधवार को हुई काबीना बैठक में स्वीकार कर लिया गया. साथ ही इस साल फरवरी में बजट के दौरान घोषित की गई नई शिक्षा नीति को भी प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने स्वीकृति दी. बजट 2020 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई शिक्षा नीति का ऐलान किया था. इसे स्वीकृति मिलने के बाद करीब 34 साल बाद फिर से देश को नई एजुकेशन पॉलिसी मिली है.

ये भी पढ़े: Lifebuoy को पछाड़ कर पहली बार नंबर-1 बिकने वाला साबुन बना Dettol

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED