दिलेर समाचार, नई दिल्ली. अडानी ग्रुप के शेयरों ने 21 नवंबर को भारी गिरावट दर्ज की. वजह है अमेरिकी संघीय अभियोजकों द्वारा गौतम अडानी पर 2,100 करोड़ रुपये (250 मिलियन डॉलर) के रिश्वत घोटाले में शामिल होने का आरोप. न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में दर्ज किए गए आरोपपत्र में दावा किया गया है कि गौतम अडानी, सागर आर. अडानी और वीनित एस. जैन ने एक जटिल साजिश रची, जिसके तहत अमेरिकी निवेशकों को गुमराह करने और फेडरल कानूनों का उल्लंघन किया गया. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों के बाजार मूल्य में लगभग 22 अरब डॉलर की गिरावट आई. शाम तक यह आंकड़ा निश्चित तौर पर बदलने वाला है.
यह आरोप है कि अडानी ग्रुप ने भारत में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए रिश्वत दी. इसके साथ ही, यह भी कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को नष्ट करके और न्याय विभाग (Justice Department), सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) और एफबीआई को गुमराह करके न्याय में बाधा डालने की कोशिश की गई. सिर्फ आपराधिक आरोप ही नहीं, बल्कि SEC ने अडानी ग्रुप के खिलाफ अलग से एक नागरिक मुकदमा (Civil Lawsuit) भी दायर किया है.
ये भी पढ़े: UP News : शहीद पुलिसकर्मियों के माता-पिता को मिलेंगे 50 लाख
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar