Logo
April 20 2024 07:00 PM

मैं अधिकारी कर्मचारियों को कंधे पर रखकर नाचूंगा- सीएम शिवराज

Posted at: Oct 14 , 2022 by Dilersamachar 9421

दिलेर समाचार, भोपाल. राजधानी भोपाल में नल जल योजना के तहत हुए एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया. वहां मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा पेयजल उपलब्ध कराने से ज्यादा पवित्र काम और कोई हो ही नहीं सकता. जल जीवन मिशन का काम सिर्फ कर्मकांड नहीं है. ये एक पुण्य काम है. इस दिशा में जो भी अच्छा काम करेगा उसे कंधे पर रखकर नाचूंगा. सीएम ने कार्यक्रम के दौरान नल जल योजना में बेहतर काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया.

सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा हवा के बाद पानी जीवन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. एक दौर वो था जब पेयजल का भारी संकट था. पानी संचय करके रखना पड़ता था. कुआं बावड़ी बनवाना धार्मिक कार्य माना जाता था. आज कल हैंडपंप का दौर है. एक दौर था लोग चाहते हैं उनके घर के सामने हैंड पंप लगे. नेताओं की हैसियत भी हैंडपंप लगने से बढ़ती थी. जिंदगी का आधा हिस्सा पानी भरने में ही निकलता था. पहली बार सीएम बनने के बाद मेरे सामने 3 चुनौती थीं. सड़कों के गड्ढे, पेयजल और बिजली. एक एक कर हमने इन पर काम शुरू किया.

ये भी पढ़े: 36 हजार छात्रों को स्कूटर देगी राज्य सरकार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED