Logo
April 18 2024 10:38 AM

राजनीति से संन्यास ले लूंगी, लेकिन बीजेपी से गठबंधन कभी नहीं- मायावती

Posted at: Nov 2 , 2020 by Dilersamachar 9866

दिलेर मसाचार, लखनऊ. राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के दौरान बसपा (BSP) में बगावत के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को जिम्मेदार ठहराते हुए बदला लेने की बात करने वाली मायावती (Mayawati) सोमवार को डैमेज कंट्रोल करती दिखीं. एमएलसी चुनाव में सपा को हराने के लिए बीजेपी को वोट डालने वाले बयान के बाद मायावती ने कहा कि उनके इस बयान को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मुसलमानों को भड़काने का षड्यंत्र कर रही है. उन्होंने मुसलामानों को आश्वासन दिया कि वह राजनीति से तो संन्यास ले सकती हैं, लेकिन भविष्य में बीजेपी से कभी गठबंधन नहीं करेंगी.

सपा और कांग्रेस पर आरोप

दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि 29 अक्टूबर को दिए गए उनके बयान को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस बसपा और बीजेपी के बीच गठबंधन की अफवाह खड़ी कर रही है. उन्होंने कहा कि जैसे को तैसा की नीति के तहत उन्होंने कहा था कि एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी को हराने के लिए उनकी पार्टी वोट करेगी. चाहे वह बीजेपी हो या अन्य कोई मजबूत उम्मीदवार बसपा उसे वोट करेगी. लेकिन इस बयान को सपा और कांग्रेस ने षड्यंत्र की तरह इस्तेमाल किया और मुसलमानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: US Presidential Election Prediction: अगर प्री-पोल सर्वे साबित हुए सही तो ये बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED