दिलेर समाचार, जयपुर. राजस्थान की सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया. देर रात सरकार ने 102 अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. 2015 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी पर सरकार मेहरबान हुई है. उनको बाडमेर जिले की कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, उनके पति प्रदीप गवांडे को जालोर जिले की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, प्रज्ञा केवलरमानी को बांसवाडा उदयपुर संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जबकि आईएएस जितेंद्र सोनी को दूदू और जयपुर ग्रामीण कलक्टर पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar