Logo
March 29 2024 07:04 AM

अगर आप भी बना रहे हैं माता वैष्णो देवी जानें का प्लान, तो ये खबर है आपके लिए जरूरी

Posted at: Jun 14 , 2021 by Dilersamachar 10122

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण (Corona virus) के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. इसके चलते अब रेलवे (Railway) ने भी ट्रेनों के संचालन को तेज कर दिया है. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए स्पेशल वीकली ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

इस ट्रेन की शुरुआत 27 जून से अगले आदेशों तक जारी रहेगी. सफर के दौरान यात्रियों को ट्रेन में कोविड-19 (COVID-19) के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा. इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 05655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन  कामाख्या से 27 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को तथा 05656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 30 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा.

05655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन 27 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को प्रत्येक रविवार को कामाख्या से 11.00 बजे प्रस्थान कर गोलपारा से 12.40 बजे, न्यू बाेंगाईगांव से 14.05 बजे, कोकराझार से 14.32 बजे, न्यू अलीपुर द्वार से 15.30 बजे, न्यू कोच बिहार 16.05 बजे, धूपगुड़ी से 16.56 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी 18.30 बजे, किशनगंज से 19.37 बजे, बरसोई से 20.27 बजे, कटिहार से 22.20 बजे, नवगछिया से 23.09 बजे, खगड़िया से 23.59 बजे, दूसरे दिन बेगूसराय से 00.33 बजे, बरौनी से 01.25 बजे, समस्तीपुर से 03.00 बजे, लहरिया सराय से 03.33 बजे, दरभंगा से 03.50 बजे, सीतामढ़ी से 04.55 बजे, रक्सौल से 06.45 बजे, सगौली से 07.10 बजे, बेतिया से 08.03 बजे, नरकटियागंज से 09.00 बजे, कप्तानगंज से 12.45 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, खलीलाबाद से 15.20 बजे, बस्ती से 15.49 बजे, गोण्डा से 17.15 बजे, सीतापुर से 20.25 बजे, तीसरे दिन बरेली से 00.02 बजे, मुरादाबाद से 01.48 बजे लक्सर से 03.51 बजे, सहारनपुर से 05.10 बजे, अम्बाला कैंट से 06.45 बजे, लुधियाना से 08.35 बजे, जलन्धर कैंट से 10.05 बजे, पठानकोट कैंट से 12.00 बजे, जम्मूतवी से 13.53 बजे तथा उधमपुर से 15.05 बजे छूटकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा 15.45 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़े: फिर बढ़ी निवेशकों की परेशानी! NSDL के बयान के बाद भी Adani ग्रुप के शेयरों में गिरावट जारी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED