Logo
March 28 2024 04:15 PM

अगर आपमें है ये आदतें तो जल्द बन सकते हैं आप अरबपति

Posted at: Apr 14 , 2018 by Dilersamachar 10064

दिलेर समाचार, दुनिया का शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जो अरबपति बनने का सपना नहीं देखता हो. हर कोई अपने अपने हिसाब से मेहनत भी करता है. लोगों के पास टैलेंट भी होता है लेकिन बावजूद इसके अरबपतियों की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है ?

मेहनत तो हम और आप भी करते हैं लेकिन अरबपति या फिर करोड़पति क्यों नहीं बन पाते ? निश्चित रूप से हमारी और उनकी सोच में फासला होगा. उनके सोचने का तरीका कुछ और होगा. उनके काम करने का तरीका कुछ और होगा जो उन्हें सफलता देती है और हम सफल होने से कहीं ना कहीं चूक जाते हैं. वो है अरबपतियों की आदतें !

वैसे तो पैसा सब कुछ नहीं होता लेकिन इतना तो है कि पैसा बहुत कुछ होता है.

इसके बिना हम अपने जीवन यापन के बारे में सोच भी नहीं सकते. तभी तो इस ‘बहुत कुछ’ के बारे में सोचना हर किसी के लिए बेहद आवश्यक होता है. अगर आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति या फिर अरबपति तो आवश्यक है कि आप ये जान लें कि अरबपतियों की आदतें हैं जो एक दूसरे से मिलती हैं.

अरबपतियों की आदतें –

1. अरबपति लोग नौकरी नहीं करते हैं

आप यदि इस बात की ओर गौर फरमाएंगे तो समझ जाएंगे कि विश्वभर में जितने भी करोड़पति या फिर अरबपति व्यक्ति है उनमें से किसी ने भी नौकरी के बारे में कभी नहीं सोचा होगा. कोई भी नौकरी नहीं करता बल्कि दिन रात वो अपने काम के बारे में सोचता है जो उसे अमीर बना सके. अगर आपको भी अमीर बनना है तो जॉब करने की सोच को अपने दिमाग से निकाल देना होगा.

जब आप किसी कंपनी में नौकरी करते हैं तो वो आपको एक लिमिट सैलरी प्रदान करते हैं. ऐसे में उस कंपनी का मालिक करोड़पति बन रहा होता है ना कि आप. इसलिए अगर आप भी करोड़पति बनने का सपना देखते हैं तो जॉब की तैयारी को छोड़कर ऐसे काम करने होंगे जो आपको करोड़पति बना सके और आप अपने अंदर दूसरे लोगों को नौकरी दे.

 

2. करोड़पति लोग खुद से प्रेरित होते हैं

विश्व के सभी करोड़पतियों और अरबपतियों में ये समान आदत होती है. हर व्यक्ति अपने आप से ही प्रेरित होता है. वो दूसरे किसी को अपना प्रेरणा स्रोत नहीं बल्कि खुद में ही प्रेरणा का इतना भंडार रहता है कि आवश्यकता होने पर खुद से ही प्रेरणा लिया करते हैं.

क्योंकि वे पहले ही ऐसे कार्य कर चुके होते हैं जो प्रेरणादायक होते हैं. दोस्तों अब ऐसा भी नहीं है कि उन्होंने कभी किसी से प्रेरणा लिया ही ना हो. हर करोड़पति या अरबपति व्यक्ति शुरुआती के दिनों में निश्चित रूप से किसी ना किसी से प्रेरित होते हैं उसके बाद ही वे इतने प्रेरित हो जाते हैं कि खुद को ही इस काबिल बना लेते हैं कि किसी और को प्रेरणा दे सके.

 

3. अपने विचारों को कार्य में बदल देते हैं

वे हमारी तरह सिर्फ सपना नहीं देखते बल्कि जो सोचते हैं उसे पूरा भी करते हैं. अपनी कार्यक्षमता के बल पर अपने सभी विचारों को कार्य में बदल डालते हैं.

जो व्यक्ति ऐसा कर पाने में सक्षम होते हैं वही करोड़पति या अरबपति होते हैं. ऐसे लोग हर किसी के लिए प्रेरणादायक होते हैं.

 

4. हर कार्य के पीछे कारण होता है

करोड़पति या अरबपति लोग कोई भी कार्य ऐसे ही बिना सोचे समझे नहीं करते बल्कि उनके हर कार्य के पीछे कोई न कोई ठोस कारण मौजूद होता है. उनका हर कार्य समय पर होता है. कब किससे मिलना है, कब कहां जाना है, कौन-कौन से कार्य करने हैं और किस कार्य को करने के पीछे वजह क्या है. हर बात को ध्यान में रखते हुए कार्य को अंजाम देते हैं. तभी तो सफलता उनके कदम चूमती है.

 

5. उनके लक्ष्य स्पष्ट होते हैं

आज वर्तमान में जो भी व्यक्ति करोड़पति या अरबपति है निश्चित रूप से अतीत में उन्होंने अपना लक्ष्य स्पष्ट रखा होगा और अपने उसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सारे कार्य किए होंगे. तभी तो आज सफलता उनके कदमों तले है.

अगर आप भी सफलता हासिल करना चाहते हैं, अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको भी अपने लक्ष्य स्पष्ट रखने होंगे और कड़ी मेहनत के साथ अपने हर कार्य को अंजाम देने होंगे.

 

6. पैसा बनाने की कला जानते हैं

आम लोगों की धारणा होती है कि हम जो भी कमाते हैं उसमें से कुछ न कुछ सेव करके रखें, यानी कि बचा कर रखें ताकि बुरे वक्त में वो हमारे काम आ सके और हमेशा ऐसा ही करते हैं. लेकिन जो करोड़पति लोग होते हैं वो अपने पैसे को बचाकर नहीं रखते बल्कि पैसे को कहीं ऐसी जगह इन्वेस्ट करते हैं जहां से उन्हें अच्छा मुनाफा मिल सके. करोड़पति लोगों को रखा हुआ पैसा रास नहीं आता. पैसे से पैसा बनाने की कला को भली भांति जानते हैं.

 

7. उनके लिए पैसा कमाना किसी खेल जैसा होता है

ऐसे लोग पैसा कमाने में इतने माहिर होते हैं कि क्या कहने. उनके लिए पैसा कमाना एक खेल होता है. आप सोचते होंगे कि जिनका खुद का बिजनेस है, जो करोड़पति है वे लोग आराम नहीं करते होंगे. दिन-रात काम ही काम करते हैं. ऐसे में क्या वे थकते नहीं ? तो बता दें कि वे काम तो करते हैं लेकिन काम का प्रेशर नहीं लेते. वे हर कार्य को एक खेल की तरह करते हैं.

 

ये है अरबपतियों की आदतें – तो अगर आप भी दौलतमंद बनना चाहते हैं तो अपनी आदतों में इन 7 आदतों को शुमार कर लें. आपके हर कार्य को पंख लग जाएंगे. यकीन मानिए निश्चित रूप से सफलता आपके कदम चूमेगी और आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक पाएगा.

ये भी पढ़े: मक्का मस्जिद ब्लांस्ट मामले में बरी हुए सभी आरोपी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED